नृत्य, कविता, गीत, नाटक, रामायण मंडली, रॉक बैंड के माध्यम से किया गया मतदाताओं को जागरूक
दृष्टिबाधित कलाकरों ने बांधा समां, सुनाये मतदान के गीत
शत प्रतिशत मतदान की दिलाई गई शपथ
जांजगीर-चांप 21अप्रैल 2024/ व्यय प्रेक्षक पवन कुमार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला की उपस्थिति में शनिवार को स्वीप सांस्कृतिक संध्या (एक शाम मतदान के नाम) ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें नृत्य, कविता, गीत, नाटक, ड्रामा, रामायण मंडली, रॉक बैंड के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व युवाओं ने आडिटोरियम में प्रस्तुति दिया गया एवं इसके बाद शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली गई। इसके साथ ही ऑडिटोरियम में लगाई गई सेल्फी जोन में अधिकारियों ने फोटो खिचवाई, इसके अलावा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत इलेक्शन न्यूज गैलेरी का भी अवलोकन करते हुए सराहना की। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित थे।
कार्यक्रमें में डांस में केजीबीपी हरदी (ऐसा देश है मेरा), सेजसे क्रमांक 01 (मै भारत हूँ, भारत है मुझमें), जीएलडी राछाभांठा खैरताल (गुईया चलो छईया-छईया मतदान करे), कविता/गीत में जीएलडी राछाभांठा खैरताल (जागो जागो रे मतदाता विधाता बनो भारत के) सेजेसै क्रमांक 02, सेजेसे क्रमांक 01, शास.पू.मा.वि.जर्वे. (मतदाता जागृति गीत), सेजेसै क्रमांक 01, सेजेस बलौदा मतदाता जागरुकता का संदेश देते हुए अपनी प्रस्तुति दी। इसी प्रकार नाटक/ड्रामा में सेजेसे चांपा लघु नाटक, सेजेसे क्रमांक 01 मतदाता जागरुकता द्वारा जीतू सिंह श्रीवास, नृत्य में सेजेसे क्रमांक 01 साक्षी साव द्वारा प्रस्तुत मतदाता जागरुकता संबंधी, अश्वनी कुमार तिवारी – बनबो सच्चा मतदाता करबो सुध्घर मतदान, दृष्ठि बाधित, धर्ड जेन्डर द्वारा मतदाता संबंधी कार्यक्रम, सुवा गीत, करमा नृत्य, रॉक बैंड, सिंगर आदि विभिन्न विधाओं का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने कार्यक्रम के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों और उपस्थित लोगों को शतप्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई।