मनेंद्रगढ़/03 अप्रैल 2024/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ एवं कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसार 02 अप्रैल 2024 को पीवीटीजी बाहुल्य मतदाताओं के साथ ग्राम देवगढ़ में विकास खंड भरतपुर की स्वीप टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (SVEEP) के अंतर्गत पारंपरिक नृत्य, रंगोली एवं रैली तथा मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या में ग्रामीणजन एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया एवं शैला नृत्य एवं मतदाता शपथ के उपरांत गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया।
इस दौरान तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया, परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनआरएलएम सिमेंद्र सिंह, बीईओ स्माइल खान, एबीईओ सुदर्शन पैकरा, आत्मानंद भरतपुर के प्राचार्य दीपक बघेल, महिला बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता गौटिया, रितेश पाटीदार व सुपरवाइजर, पंचायत विभाग के टी.ए., सेक्टर अधिकारी एच.एस. गुप्ता आदि उपस्थित थे।