सरगुजा।लोकसभा चुनाव 2024 में 7 मई को शत-प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा विलास भोसकर के नेतृत्व में शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भव्य मतदाता जागरूकता मशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा नूतन कुमार कंवर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थित थे। घड़ी चौक से संगम चौक होते हुए महामाया चौक तक मशाल रैली निकाली गई।


स्वीप गतिविधियों के तहत मशाल रैली में जन शिक्षण संस्थान सरगुजा,शहरी स्वच्छता मिशन, संत हर केवल शिक्षा महाविद्यालय, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, एन एस एस के स्वयंसेवक,जिला साक्षरता तथा जिला पंचायत, लाइवलीहुड कॉलेज की टीम शामिल हुए।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने मशाल प्रज्जवलित कर रैली का शुभारंभ किया। जिले के विभिन्न संस्थानों के द्वारा बैनर, फ्लेक्स तथा जागरूकता दफ्ती के साथ नारा लगाते हुए आगामी लोकसभा में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। मशाल रैली के आगे मतदाता जागरूकता गीत के साथ जागरूकता रथ चलकर शानदार माहौल बनाया।शहर के मतदाताओं को कलेक्टर की चिट्ठी भी बीच बीच में वितरित की गई।


मतदाता जागरूकता रैली में सहायक नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता, डॉ.सी. के. मिश्रा, प्रशांत शर्मा, एम सिद्दीकी, रोशन गुप्ता, राहुल मिश्रा, नीरज नामदेव के साथ साथ विभिन्न महाविद्यालय के वालंटियर उपस्थित थे।

