Wednesday, July 23, 2025

          नशीली दवाओं के रोकथाम की दिशा में कड़ी कार्यवाही करें – मनोज कुमार

          Must read

            कलेक्टर के निर्देशन ने नारकोटिक्स को-आर्डिनेशन समिति की बैठक आयोजित

            नशामुक्ति के लिए टोलफ्री नम्बर 14446 और रिपोर्टिंग के लिए 1933 में किया जा सकता है संपर्क

            कोरबा 30 मई 2025/ कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में नारकोटिक्स को आर्डिनेशन समिति के सदस्यों की बैठक कलेक्ट्रेट नवीन सभाकक्ष में आयोजित की गई। अपर कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे ने बैठक में निर्देशित किया कि जिले में नशीली/मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए इसकी बिक्री प्रतिबंधित की जाए। उन्होंने बिना अधिकृत चिकित्सक के चिन्हित दवाओं को बेचने वालों पर कार्यवाही हेतु मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखने और सैकोट्रोपिक ड्रग की खरीदी-बिक्री का रिकार्ड संधारित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने आधार और मोबाइल नम्बर का उल्लेख भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे ड्रग विक्रेताओं की पहचान कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
            बैठक में डॉक्टरों के सील/मुद्रा की जाँच करने और बिना संस्था प्रमुख के प्रमाण पत्र के किसी का सील जारी न करने के संबंध में चर्चा करते हुए जिले में सील/मुद्रा तैयार करने वालों की बैठक आयोजित करने और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले में कोटपा एक्ट के तहत होने वाली कार्यवाही में वृद्धि करने, शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों,राशन दुकानों और महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाते हुए पुलिस, नगर निगम और राजस्व की टीम गठित करने के सम्बंध में निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित स्थान से दूरी का उल्लंघन होने पर कार्यवाही अवश्य की जाए। उन्होंने स्कूल-कॉलेज में विद्यार्थियों हेतु जागरूकता अभियान संचालित करने, माता-पिता को शामिल करते हुए व्यवहार परिवर्तन को चिन्हित करने, सफाई कर्मियों को साफ सफाई के दौरान सिरिंज या अन्य नशीली वस्तुओं से सम्बंधित सामग्री प्राप्त होने पर पुलिस के माध्यम से कार्यवाही करने, नशामुक्त भारत अभियान अन्तर्गत भारत माता वाहनी को सक्रिय करने, सरकारी कार्यालयों तथा महत्वपूर्ण संस्थाओं से तम्बाखू मुक्त स्थान का प्रमाणपत्र प्राप्त करने, बार, शराब दुकानों, कॉलेज,महत्वपूर्ण चौक चौराहों, होटल,रेस्टोरेंट्स के बाहर नशीली दवाओं के रोकथाम संबंधित जानकारी का बैनर,पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडिशनल एसपी नीतीश ठाकुर,मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ केशरी,एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, तहसीलदार सूर्यप्रकाश केशकर, सविता सिदार, खाद्य औषधि प्रशासन,उप संचालक कृषि श्री देवेंद्र कँवर,समाज कल्याण, आबकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी थे।

            ड्रग डी एडिक्शन ट्रीटमेंट सेंटर का होता है संचालन

            जिले में नशे के आदि हो चुके व्यक्ति के उपचार हेतु ड्रग डी एडिक्शन ट्रीटमेंट का संचालन जिला अस्पताल में किया जाता है। इसके साथ ही नशामुक्ति के लिए राज्यस्तरीय टोल-फ्री नम्बर 14446 एवं अवैध मादक पदार्थों की रिपोर्टिंग के लिए टोल फ्री एन्टी नारकोटिक्स हेल्पलाइन नम्बर 1933 में भी जानकारी दी जा सकती है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article