Friday, November 22, 2024

        एसपी के समझाइस के बाद काम पर लौटे टैंकर चालक

        Must read

        कोरबा।भारतीय न्याय संहिता 2023 में हिट एंड रन को लेकर कानून संशोधन किए जाने की खबर पर गोपालपुर स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन में टैंकर चलाने वाले ड्राइवरों ने 30 दिसंबर से काम छोड़ कर विरोध जताया था।जिन्हें विरोध नहीं करने समझाइश देने कल ही कटघोरा नायब तहसीलदार सहित दर्री पुलिस मौके पर पहुंचे थे लेकिन सकारात्मक पहल नहीं हो सका।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

        मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला आज स्वयं आईओसीएल गोपालपुर पहुंचे और टैंकर मालिकों को बुलवाकर समझाइश दिया, जिसके बाद विरोध कर रहे ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर डीजल पेट्रोल परिवहन करने अपने अपने टैंकरों के स्टेरिंग पकड़ काम पर लग गए।
        इस दौरान दर्री अनुभाग पुलिस थाना के प्रभारीगण,कटघोरा एसडीएम ऋचा सिंह,जिला खाद्य अधिकारी जे के सिंह भी मौके पर मौजूद थे।

        पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया
        सोशल मीडिया के माध्यम से ड्राइवरों को कुछ गलतफहमी फैली हुई थी और खास कर टैंकर ड्राइवर को नए कानून को लेकर,जिस गलतफहमी को दूर करने का प्रयास किया गया है।और नए कानून में ऐसा कुछ भी नही है थोड़ा अलग ढंग से लिखा गया है।ये कानून उन लोगों के लिए है जो हादसा होने के बाद भी सूचना नहीं देना या भाग जाने जैसे गैर जिम्मेदाराना हरकत करते है उनके लिए ये कानून है और इसमें सिर्फ टैंकर चालक ही नहीं हर दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन चालकों पर लागू होता है।पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के साजिश का अंदेशा नहीं है फिर भी जांच किया जाएगा और अगर ऐसा कुछ जांच में आता है तो साजिशकर्ता के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, क्यों कि ये आवश्यक वस्तु है और किसी भी प्रकार के साजिश से इसका परिवहन रोकना दंडनीय अपराध है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article