Saturday, April 19, 2025

        चाकू दिखाकर आम लोगो को डरा धमका रहा आरोपी को तारबाहर पुलिस ने किया  गिरफ्तार

        Must read

          आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी है चोरी का मामला है दर्ज

          बिलासपुर। दिनांक 13.07.2024 को रात्रि में थाना प्रभारी पेट्रोलिंग टीम के साथ महिमा तिराहा व्यापार विहार शासकीय शराब भठ्ठी के पास पेट्रोलिंग के दौरान सार्वजनिक जगह पर एक व्यक्ति हाथ में एक धारदार चाकु लहरा कर लोगो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर थाना पुलिस की टीम हमराह स्टाफ के तत्काल मौके पर पहुचा तो आरोपी को घेराबंदी कर पकडा। आरोपी आदित्य दुबे उर्फ वासु ,पिता – दीपचंद दुबे, उम्र – 22 साल, सा. – कुंदरापारा तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के कब्जे से एक नग धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

          उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रआर किशोर वानी आर.मुरली भार्गव, रूपलाल चंद्रा का विशेष योगदान रहा।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article