कोरबा,दर्री :- कोरबा जिले के दर्री में सरकार की घोषणा पर तहसील ने अपना काम शुरू कर दिया है अस्थाई रूप से पहले यह कार्यालय प्रेम नगर जैलगांव क्षेत्र में चल रहा था। दिनांक 3 अप्रैल 2023 सोमवार से इतवारी बाजार दर्री के पास नवीन भवन में इसे शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन सूचना के अभाव में इलाके के लोगों को भटकना पड़ रहा है।
खबर के मुताबिक इतवारी बाजार के पास भवन की व्यवस्था पूर्ण होने के साथ यहां पर तहसील कार्यालय का संचालन शुरू कर दिया गया है। यहां पर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लोगों को सहूलियत देना इसका उद्देश्य बताया जा रहा है। लेकिन समस्या यह है कि जो लोग काफी समय से प्रेम नगर क्षेत्र में तहसील कार्यालय को भलीभांति जान रहे थे, वह अभी भी उसी स्थान की जानकारी रख रहे हैं। लोगों की शिकायत इस बात को लेकर है कि तहसील कार्यालय को नई जगह पर शिफ्ट करने को लेकर किसी तरह की सूचना चस्पा नहीं की गई है। इसके कारण लोगों को सही जानकारी नहीं हुई है और वे लगातार भटक रहे हैं। प्रशासन के अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कोशिश करना चाहिए ताकि लोगों को चक्कर लगाने से मुक्ति मिले।