Friday, April 18, 2025

          मदरसा बोर्ड द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा-2024 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए दस दिवसीय छात्र संपर्क कार्यक्रम 6 फरवरी से

          Must read

          रायपुर, 02फरवरी 2024 छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा-2024 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों हेतु दस दिवसीय छात्र संपर्क कार्यक्रम का आयोजन 06 फरवरी से 16 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। रायपुर जिले के परीक्षार्थियों के लिए उर्दू गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल शास्त्री बाजार रायपुर को छात्र संपर्क केन्द्र बनाया गया है। यहां कक्षाएं 06 फरवरी कोे 11 बजे से प्रारंभ होगी।

          दस दिवसीय छात्र संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाली कक्षाओं में विषयवार शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अध्यापन कराया जाएगा। रायपुर के अलावा शासकीय कन्या हाईस्कूल मांझापारा कांकेर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय पेण्ड्रा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीरगंज, शासकीय आत्मानंद रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर, स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल फरीद नगर, कोहका भिलाई, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमगा में भी छात्र संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article