Friday, September 20, 2024

        विधानसभा निर्वाचन के दौरान वीडियोग्राफी कार्य हेतु निविदा 5 अक्टूबर तक आमंत्रित

        Must read

        जांजगीर-चांपा 23 सितम्बर 2023।वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत विधानसभा आगमी आम निर्वाचन 2023 के लिए जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण, उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, नामांकन कार्यवाही, सामग्री वितरण एवं वापसी केन्द्र, मतदान केन्द्र, मतगणना स्थल एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों में वीडियोग्राफी किए जाने हेतु पंजीकृत तथा अनुभवी संस्थाओं, फर्मों से प्रति 8 घंटे प्रति कैमरा प्रति दिन के दर निर्धारण के लिए निविदा आमंत्रित की गई है।

        निविदा प्रपत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 2 बजे तक, निविदा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक और निविदा खोलने की तिथि 5 अक्टूबर को अपरान्ह 4 बजे तक निर्धारित है। निविदा प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय(सामान्य निर्वाचन) जांजगीर चाम्पा के लेखा शाखा से 500 (पांच सौ रूपये मात्र) नगद राशि जमा कर अथवा चालान द्वारा शुल्क जमा कर 05 अक्टूबर 2023 तक कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा निविदा प्रपत्र जिले के अधिकारिक वेबसाईट से भी डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं, किंतु निविदा प्रपत्र प्रेषित किये जाने के पूर्व निर्धारित निविदा शुल्क उक्त कार्यालय में जमा किया जाना अनिवार्य होगा। निविदा प्रपत्र अवकाश दिवसों में विक्रय नहीं किया जावेगा तथा अंतिम तिथि तक प्राप्त निविदा को निविदाकारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष, निविदा क्रय समिति के सदस्यों के द्वारा खोला जायेगा। निविदा की विस्तृत शर्ते निर्धारित तिथि के पूर्व कार्यालयीन कार्य दिवसों में टेण्डर फार्म के साथ प्राप्त की जा सकती हैं या जिले के वेबसाईटhttps://janjgir-champa.gov.in/en/notice_category/tenders/ में अपलोड टेण्डर फार्म का अवलोकन कर किया जा सकता है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article