Monday, October 20, 2025

            नवनिर्मित बाल संप्रेषण गृह तक सड़क निर्माण हेतु की जा चुकी है निविदा

            Must read

              इसी सप्ताह खुलेगी निविदा , कार्यादेश व टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र होगा कार्य प्रारंभ

              कोरबा ।कोहड़िया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप निर्मित किए गए बाल संप्रेषण गृह तक सड़क निर्माण हेतु नगर निगम कोरबा द्वारा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व ही निविदा की जा चुकी है , अब इसी सप्ताह निविदा खोली जाएगी तथा निविदा की अन्य प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

              उल्लेखनीय है कि दर्री- कोरबा मुख्य मार्ग पर स्थित नगर पालिक निगम कोरबा के कोहड़िया स्थित जल उपचार संयंत्र के समीप बाल संप्रेषण गृह व अन्य भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, उक्त भवन तक पहुंचने हेतु सड़क निर्माण , स्ट्रीट लाइट , पार्किंग व्यवस्था व इनसे जुड़े अन्य कार्यों हेतु नगर निगम द्वारा पूर्व में ही टेंडर जारी कर दिया गया था , अब लोकसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता समाप्त होने के बाद इसी सप्ताह उक्त कार्य का टेंडर खोला जाएगा एवं निविदा की अन्य प्रक्रियाएं पूर्ण कर व कार्यादेश जारी कर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा तथा निर्माण कार्य पूर्ण कर उक्त भवनों को संचालन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article