छत्तीसगढ़ के रायपुर का भी एक कारोबारी हुआ घायल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं इस हमले में घायल कई लोगों की हालात अभी गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पहलगाम के बैसरन में पहले से छिपे हुए आंतकियों ने घुड़सवारी का आनंद से ले रहे पर्यटकों पर आंधाधुंध गोलियां चलाई।
इस आतंकी हमले में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है कि, इसमें दो विदेशी नागरिकों की भी मौत की खबर सामने आ रही है। हांलाकि अभी इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मरने वाले दो विदेशी नागरिकों में एक इजरायल और इटली के नागरिक बताए जा रहे हैं।फिलहाल इस हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना मिलने के बाद तुरंत बाद मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे इलाके को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
रायपुर जिले का एक कारोबारी भी घायल
इस आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक व्यापारी के घायल होने की खबर सामने आई है। रायपुर के समता कॉलोनी निवासी बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया इस हमले में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिजनेसमैन के बेटे शौर्य मिरानिया से इसकी पुष्टी की। दिनेश मिरानिया अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर यात्रा पर गए हुए थे। उसी दौरान वे आतंकी हमले की चपेट में आ गए। हमले में उन्हें गोली लगी, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति के संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन परिवारजन उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
पुलिस की वर्दी में थे हमलावर..!
जानकारी मुताबिक, दो से तीन हमलावर पुलिस की वर्दी में थे और इस हमले के पीछे आतंकी संगठन टीआरएफ के हाथ होने की आशंका है।
इधर, प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल पीएम मोदी सउदी अरब की यात्रा पर हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि, मैं स्तब्ध हूं। पर्यटकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है। इस हमले के अपराधी घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने शकीना इट्टू से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं, मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं।
अनंतनाग पुलिस ने स्थिति की गंभीरता से देखते हुए कि पर्यटकों की मदद के लिए 24/7 आपातकालीन सहायता डेस्क बनाई है। पर्यटक और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 9596777669, 01932225870 और व्हाट्सएप 9419051940 पर संपर्क कर सकते हैं।