Sunday, October 19, 2025

            ग्राम बुंदेली में 30 अगस्त को होगा 11वां श्री श्याम अखाड़ा, तैयारियां अंतिम चरण में…

            Must read

              कोरबा। ग्राम बुंदेली में 30 अगस्त को होने जा रहे 11वें श्री श्याम अखाड़ा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोजन समिति ने 25 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में विशाल डोम का निर्माण कराया है, जिसमें एक साथ लगभग 5 हजार श्रद्धालु बैठकर भजन संध्या का आनंद ले सकेंगे।

              आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बाबा श्री श्याम के अलौकिक दरबार को विशेष रूप से सजाया जाएगा। मंच की भव्यता और श्रद्धा का माहौल भक्तों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनेगा। साथ ही पार्किंग, बैठने, पेयजल और सुरक्षा जैसी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भजन संध्या के दौरान बाबा श्याम के भजनों की मधुर धुन पर श्रद्धालु झूम उठेंगे। इस अवसर पर फूलों की होली भी खेली जाएगी, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। इसके अलावा समिति ने श्री श्याम रसोई की व्यवस्था भी की है, जहां सभी भक्त बिना किसी भेदभाव के प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। समिति का कहना है कि यह अखाड़ा न केवल आध्यात्मिक संगम होगा बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश भी देगा।स्थानीय ग्रामीणों से लेकर दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु इस भव्य आयोजन के साक्षी बनेंगे। भक्तों में 11वें श्री श्याम अखाड़ा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अनुमान है कि इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article