बस्तर संभाग को प्रथम, दुर्ग को द्वितीय एवं रायपुर संभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ



बालोद, 11 नवंबर 2025।जिला मुख्यालय बालोद में 08 से 11 नवंबर तक आयोजित चार दिवसीय 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का आज स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में आयोजित समारोह में भव्य एवं रंगारंग समापन किया गया। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग बालोद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस चार दिवसीय प्रतियोगिता के अंतर्गत बेहतरीन प्रदर्शन के फलस्वरूप बस्तर संभाग को प्रथम एवं दुर्ग संभाग को द्वितीय तथा रायपुर संभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समाराहे में मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर ने की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव के अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी एवं डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद भोजराज नाग ने कहा कि खेल-कूद का जीवन में बड़ा महत्व होता है। खेलकूद से हमें अनुशासन, भाई-चारा, आपसी सद्भावना एवं एकता की भावन के साथ-साथ धैर्य एवं अनुशासन की भी सीख मिलती है। श्री नाग ने कहा कि खेल में केवल हार-जीत ही सब कुछ नही होता। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से हमें धैर्य, अनुशासन, भाईचारा की सीख मिलती है। वह हमारे भावी भविष्य के निर्माण हेतु अत्यंत कारगर सिद्ध होता है। उन्होंने विद्यार्थी जीवन को बच्चों में निहित खेल प्रतिभाओं के संवर्धन एवं विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण समय बताते हुए बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद के लिए भी समय निकालने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं के अलावा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि बालोद जिले में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन निश्चित रूप से जिले में उत्कृष्ट खेल संस्कृति एवं जिलेवासियों का खेल के प्रति असीम अनुराग का परिचायक है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से निश्चित रूप से हमारे नवोदित खिलाड़ियों में प्रेरणा एवं आशा का संचार होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। श्री जैन ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे विद्यार्थियों के सामने खेल के क्षेत्र में भी उपलब्धि हासिल करने का असीम संभावनाएं है। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिले के खेल प्रतिभाओं के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने किया।
उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित फुटबाॅल, खो-खो एवं नेटबाॅल प्रतियोगिता में बस्तर संभाग द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 36 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान अर्जित कर प्रतियोगिता में खिताब हासिल किया। इसी तरह दुर्ग संभाग को 26 अंको के साथ द्वितीय स्थान एवं रायपुर संभाग को 23 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ज्ञातव्य हो कि 08 से 11 नवंबर तक चार दिवसीय प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद के अलावा शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय तथा संस्कार शाला मैदान बालोद में बालक एवं बालिका वर्ग के 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के नेटबाॅल तथा 14 वर्ष तक के आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए खो-खो एवं फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 05 जोनों से कुल 420 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के अलावा कुल 100 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों के अलावा आकर्षक मार्चपास्ट भी किया गया। समारोह में अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सहायक जिला खेल अधिकारी किशोर मेहरा सहित प्रदेश के सभी पांचों जोेनों के जनरल मैनेजर, दल प्रबंधक, कोच एवं टीम मैनेजरों के अलावा व्यायाम शिक्षक, प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक-शिक्षिका, खेल प्रेमी एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे।





