कोरबा 26 अप्रैल 2025/ केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 एसईसीएल कुसमुंडा में 54 वां संभागीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। इस खो-खो प्रतियोगिता के अंतर्गत आयु वर्ग 14 और 17 के अंतर्गत 13 टीम एवं लगभग 164 विद्यार्थियों ने अपनी खेलकूद प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर प्राचार्य और उपप्राचार्य का पुष्प देकर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता के विषय में खेलकूद शिक्षक श्री आर.के. प्रधान ने संपूर्ण जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया। आयु वर्ग 14 के अंतर्गत फाइनल मैच पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय धमतरी और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर के बीच में हुआ जिसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय धमतरी ने 14 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर ने 11 नंबर अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरीके से आयु वर्ग 17 के अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर और पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय रायपुर नंबर एक द्वितीय पाली के बीच में फाइनल मैच हुआ जिसमें पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर 23 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायपुर नंबर एक द्वितीय पाली 15 अंक प्रा्त कर द्वितीय स्थान पर रही। फाइनल मैच में निर्णायक रेफरी गजेंद्र, शेखर, विवेकानंद गोपाल, प्रदीप, रविंदर, शंकर, रविंद्र ध्रुव, एस वर्मा, पार्वती और दिनेश ने निर्णायक की भूमिका निभाई। समापन समारोह में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायपुर नंबर 1 द्वितीय पाली के विद्यार्थी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहाँ की व्यवस्था बढ़िया थी। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय धमतरी के शिक्षक ने व्यवस्था को अति उत्तम बताते हुए विद्यालय की सराहना की। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कवर्धा के खेलकूद शिक्षक अजीत कुमार चौरसिया पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे, उन्होंने पूरी प्रतियोगिता की पारदर्शिता पर अपने विचार प्रस्तुत किये और बताया कि ग्रीष्म ऋतु होते हुए भी यहां की खेलकूद योजना, खेलकूद करने का समय सुबह और शाम करते हुए हमने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों और अनुरक्षकों की सराहना की और कहा कि यही खेल भावना हमें हमारे देश को आगे बढ़ती है। उपप्राचार्य ने सभी का धन्यवाद किया। अंत में खेलकूद ध्वज उतारते हुए उसे खेल शिक्षक आर के प्रधान को सौंप दिया गया और इस तरीके से इस प्रतियोगिता का समापन संपन्न हुआ।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 एसईसीएल कुसमुंडा में 54 वां संभागीय खो-खो प्रतियोगिता का हुआ समापन

Must read
More articles
- Advertisement -