Wednesday, July 2, 2025

          थाना उरगा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

          Must read

            कोरबा। दिनांक 23/04/25 को प्रार्थिया/पीडिता थाना उपस्थित आकर लिखित शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पीड़िता के गांव का रहने वाला एक व्यक्ति योगेश रंगारी ने आज से एक वर्ष पूर्व पीड़िता के साथ बात चीत करता था, उसी दौरान मैं तुमसे शादी करूंगा कहकर माह फरवरी 2024 से पीड़िता के साथ पीडिता के घर में ही जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और लगातार जगह बदल बदल कर पीडिता के साथ शारिरीक संबंध बनाता आ रहा है, दिनांक 23/03/25 को योगेश रंगारी पीडिता को कोरबा ले गया किराये के मकान में रखा और वहां भी पीडिता के साथ शारिरीक संबंध बनाया अब आरोपी के द्वारा शादी करने से मना कर दिया की प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर धारा 376 (2) (N) भादवि का प्रथम सुचना पत्र दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोंपी योगेश कुमार रंगारी उर्फ पप्पू पिता मनोज कुमार रंगारी उम्र 29 वर्ष साकिन चितापाली बरभौना थाना उरगा जिला – कोरबा (छ०ग०) को विधिवत गिर० कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना उरगा प्रभारी उप निरीक्षक राजेश तिवारी, सउनि परमेश्वर गुप्ता, आर 52 नितेश तिवारी, आर. 146 दौलत कैवर्त, आर. 403 यादराम बघेल एवं सैनिक क 217 सान्तनु राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article