Sunday, October 13, 2024

      नाबालिक पीड़िता को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

      Must read

      आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ कर रहा था लगातार शारीरिक शोषण

      एक आरोपी को रिमांड पर भेजा गया जेल

      बिलासपुर। दिनांक 12.05.2024 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिक लड़की दिनांक 11.05.204 के रात्रि करीबन 02.00 बजे घर से बिना बताए कही चली गई किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध 142/24 धारा 363 भादवि कायम विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त बालिका का पता तलाश किया गया विवेचना के दौरान साइबर सेल से संदेही के मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल के आधार पर संदेही राजा बंजारे का लोकेशन हैदराबाद में होना पाया गया जिस पर थाना से टीम गठित कर रवाना किया अपह्रत बालिका को रेल्वे स्टेशन बिलासपुर से बरामद किया तथा आरोपी राजा बंजारे को हैदरबाद से हिरासत में लिया गया प्रकरण में अपह्ता/ पीडिता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 365,366,376 भादवि 5,6 पॉस्को एक्ट जोड़ा गया आरोपी राजा बंजारे को दिनांक 13.06.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article