Saturday, October 12, 2024

        महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को रिपोर्ट के चंद घंटे में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

        Must read

        बिलासपुर। दिनांक 07.06.2024 को पीड़िता चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 07.06.2024 के रात्रि 08:00 बजे ग्राम करहीकछार फाटकपारा के पास सत्येन्द्र यादव के द्वारा प्रार्थिया / पीड़िता को बुरी नियत से पीछा कर हाथ पकडकर छेड़छाड़ किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने की निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी सत्येन्द्र यादव, पिता – राजमंगल यादव, उम्र – 36 वर्ष, सा.- गनेश्वरपुर, जानूगंज रेमूना (N.A.C.), थाना – इन्डस्ट्रीयल एरिया, जिला- बालेश्वर (उडीसा) ,हा.मु. बहेरामुड़ा कैम्प, चौकी – बेलगहना, जिला- बिलासपुर का पतासाजी कर आरोपी को पकड़ा गया, जिसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे दिनांक 08/06/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

        उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक पाण्डये चौकी प्रभारी के मार्ग दर्शन में प्रआर प्रीतम सिंह राजपूत, प्रदीप जायसवाल का विशेष योगदान रहा ।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article