Sunday, October 19, 2025

            प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभान्वित बच्चें कलेक्टर से मिलकर हुए उत्साहित

            Must read

              जांजगीर-चांपा 30 सितम्बर 2025/ जिले में कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत समुचित देखभाल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभान्वित बच्चें कलेक्टर जन्मेजय महोबे से मिलकर उत्साहित हुए। कलेक्टर ने बच्चों तथा उनके वर्तमान संरक्षकों से स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं समग्र सुरक्षा संबंधी जानकारी ली एवं बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी एवं अध्ययन सामग्री भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना से जुड़े इन बच्चों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा समय-समय पर निरंतर निगरानी एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी  गजेन्द्र सिंह जायसवाल उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article