Friday, November 22, 2024

        शहर के पुष्पांजलि कॉम्प्लेक्स के समीप अतिक्रमण की शिकायत पर कलेक्टर ने कार्यवाही के दिए निर्देश

        Must read

        अतिक्रमण विरोधी दस्ते को मौके पर जाकर जांच करने एवं स्थल को कब्जा मुक्त कराने हेतु किया निर्देशित

        सेवानिवृत्ति उपरांत कर्मचारियों को ना हो अनावश्यक परेशानी, पेंशन ग्रेच्युटी सहित अन्य राशियों का समय पर हो भुगतान : कलेक्टर

        एकवर्षीय आकांशा के आंखों के इलाज हेतु एम्स रायपुर में आवश्यक व्यवस्था कराने के सीएमएचओ को दिए निर्देश

        पुनी बाई के पीएम आवास को तोड़ने की शिकायत का परीक्षण कर राहत पहुंचाने हेतु तहसीलदार को किया निर्देशित

        कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्या, निराकरण के दिए निर्देश

        कोरबा 11 नवम्बर 2024कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आज कलेक्टर  अजीत वसंत ने जिले के दूर दराज इलाको से अपनी परेशानियों एवं शिकायतों के निराकरण के लिए आए लोगों के आवेदनों को गंम्भीरता से सुना। उन्होंने सभी अधिकारियों को आवेदनों का जांच कर शासन के नियमानुसार निराकरण करने एवं आमजनों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर जनदर्शन में आज कोरबा नगरीय क्षेत्र अंतर्गत निहारिका की रहने वाली भुनेश्वरी चन्द्रा ने शहर के पुष्पाजंलि कॉम्प्लेक्स में आबंटित ठेला क्रमांक 11 के मालिक द्वारा स्थल में ठेला संचालन की अनुमति लेकर कांशीनगर के आम रास्ता व गली में अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कराने की शिकायत प्रस्तुत की गई। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को तत्काल मौके पर अतिक्रमण विरोधी दस्ते को भेजकर आवेदन की पूर्ण जांच करने एवं सही शिकायत मिलने पर सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वसंत के समक्ष ग्राम बिंझरा के रहने वाले नागेश्वर सिंह मरावी द्वारा सेवानिवृत्ति उपरांत दी जाने वाली शेष राशि दिलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वे पशु परिचारक के पद से 2023 में सेवानिवृत्त हुए है। तत्पश्चात् आज तक उन्हें पेंशन, ग्रेच्युटी, फैमिली बेनिफिट छुट्टी आदि मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं किया गया है। 18 माह से अधिक समय होने के बाद भी कोई क्लेम नहीं मिलने के कारण उन्हें अत्याधिक परेशानी हो रही है। उन्होंने कलेक्टर से रूकी हुई सभी राशि दिलाने का आग्रह किया। इसी प्रकार कोरबा नगर निगम कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए समयपाल राजकुमार सिंह द्वारा आवेदन देते हुए बताया गया कि वह जून 2024 में सेवानिवृत्त हुए है एवं कार्यालय में आवश्यक सभी दस्तावेज जमा करने के बाद भी आज दिनांक तक उन्हें उपादान, परिवार कल्याण निधि, अवकाश नकदीकरण व एनपीएस की राशि प्रदान नहीं की गई है। कलेक्टर ने दोनों आवेदनों को टीएल में दर्ज कर सम्बंधित विभाग प्रमुखों को आवेदन का परीक्षण कर यथाशीघ्र निराकरण करने एवं आवेदको को राहत पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्ति उपरांत कर्मचारियों को पेंशन, ग्रेच्युटी जैसी राशियों के भुगतान के लिए अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए। समय पर सभी राशियों का भुगतान उन्हें होना चाहिए सभी अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें। तरदा के इंदलभांठा की रहने वाली कामिनी कंवर ने अपनी एक वर्षीय पुत्री आकांशा के आंखों के ईलाज हेतु आवेदन देते हुए कहा कि उनकी बच्ची को जन्म से ही दिखाई नहीं देता, डॉक्टर द्वारा एम्स रायपुर में बच्ची के इलाज होने की बात कही गई है। कामिनी ने बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इस हेतु उसे बेटी के आंखों के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता की आवश्यकता है।

        कलेक्टर ने सीएमएचओ को बच्ची की आंखों का परीक्षण कर एम्स रायपुर में उसके ईलाज की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया। करतला तहसील के ग्राम दमखांचा निवासी पुनी बाई पति सोनाऊ राम ने बताया कि उनके स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के निर्माणाधीन मकान को गांव के लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है जिससे उन्हें बहुत आर्थिक क्षति पहुँची है एवं ठंड के समय मे उन्हें अपने परिवार के साथ खुले में रात व्यतीत करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग करते हुए सहायता पहुंचाने का आग्रह किया।

        कलेक्टर ने तहसीलदार करतला को प्रकरण की जांच कर पीड़ित को राहत दिलाने का निर्देश दिया। जनदर्शन में आज वनाधिकार पट्टा, अतिक्रमण हटाने, सीमांकन, बंटवारा, रिकार्ड दुरुस्ती, मुआवजा राशि दिलाने, मजदूरी भुगतान,कानूनी सहायता दिलाने,पहुँच मार्ग की व्यवस्था कराने सहित अन्य समस्याओं के कुल 51 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी प्रकरणो को सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन का परीक्षण कर समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, खाद्य, कृषि, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article