जनदर्शन में आज कुल 79 आवेदन हुए प्राप्त
जांजगीर-चांपा 30 दिसम्बर 2024। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं मांग जैसे समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए हैं।आज जनदर्शन में तहसील पामगढ़ के ग्राम जरहा पारा खरौद निवासी एकता यादव द्वारा राजस्व रिकार्ड दुरूस्त कराने, ग्राम भैंसो निवासी हरिशंकर बंजारे द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने, तहसील अकलतरा के ग्राम खटोला निवासी गजपति रोहिदास द्वारा खसरा में नाम त्रुटि को सुधार कराने, ग्राम अमरताल निवासी भास्कर सिंह डहरिया द्वारा सीमांकन कराने, तहसील बलौदा के ग्राम पंचायत चारपारा निवासी बैसाखू राम पटेल द्वारा पट्टा दिलाने, ग्राम बुड़गहन निवासी सेवकराम द्वारा पीएम आवास दिलाने, तहसील जांजगीर के ग्राम सिवनी (नैला) निवासी विजय सूर्यवंशी द्वारा पट्टा दिलाने, तहसील चांपा के ग्राम पंचायत सिवनी निवासी श्री बनवारी लाल द्वारा धान टोकन के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री छिकारा ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
जनदर्शन में आए बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुड़पार के रहने वाले शाश्वत चौबे द्वारा राशनकार्ड पर नॉमिनी दर्ज करने को लेकर किए गए आवेदन पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने खाद्य विभाग को राशनकार्ड में नॉमिनी को खाद्यान्न उठाव की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। जिस पर नॉमिनी को राशन उठाव की सुविधा प्रदान की गई। जनदर्शन में अन्य आवेदकों द्वारा रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए।