प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश
जनदर्शन में आज कुल 126 आवेदन हुए प्राप्त
जांजगीर-चांपा 11 नवम्बर 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं मांग जैसे समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 126 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में तहसील अकलतरा के ग्राम पोंड़ी भांठा निवासी गोमती जायसवाल द्वारा पट्टा दिलाने, तहसील जांजगीर के ग्राम पंचायत पिसौद निवासी पंतराम साहू द्वारा मुआवजा राशि दिलाने, तहसील नवागढ़ के ग्राम भड़ेसर निवासी सुदामा सूर्यवंशी द्वारा दिव्यांग पेंशन दिलाने, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम पंचायत बेल्हा निवासी जमोतरीन बाई खूंटे द्वारा उनके पति के मृत्यु उपरांत आर बी 6-4 की राशि स्वीकृत करने, नगर पंचायत खरौद निवासी कान्ति कुमार यादव द्वारा खाता (पर्ची) विभाजन कराने, तहसील पामगढ़ के ग्राम पंचायत मुलमुला निवासी धनित लाल द्वारा रिकार्ड दुरूस्ती करण कराने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री छिकारा ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में अन्य आवेदकों द्वारा रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 126 आवेदन प्राप्त हुए।