Friday, March 14, 2025

            कलेक्टर ने किया कृषक पंजीयन शिविर एवं निर्माणाधीन जांजगीर तहसील कार्यालय का निरीक्षण

            Must read

            कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार एवं अधिकारियों ने गांव में लगाए जा रहे पंजीयन शिविर किया निरीक्षण

            जांजगीर-चांपा 1 मार्च 2025/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने ग्राम पंचायत सुकली,धुरकोट,मेऊ , अवरीद, सलखन, बिलारी एवं पकरिया में आयोजित कृषक पंजीयन शिविर एवं निर्माणधीन जांजगीर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसान पंजीयन की लगातार मॉनिटरिंग करने एवं प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पंजीयन शिविर में पहुंचे किसानों से खाद के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों,एसडीएम , तहसीलदार ने कृषक पंजीयन कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

            कलेक्टर श्री छिकारा ने पंजीयन शिविर में ऑपरेटर्स की संख्या बढ़ाकर कृषको का पंजीयन यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित हल्का पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को दिए । निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन जांजगीर तहसील कार्यालय पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और समय सीमा में गुणवत्ता के साथ तहसील भवन को पूर्ण करने कहा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article