Wednesday, November 19, 2025

            कलेक्टर ने जनदर्शन कार्यक्रम में सुनी आमजनों की समस्याएं

            Must read

              प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध निराकरण करने के दिए निर्देश

              जांजगीर-चांपा 17नवम्बर 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को प्राथमिकता के साथ और समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए।

              जनदर्शन में आज तहसील नवागढ़ के ग्राम तुलसी निवासी लीला मधुकर द्वारा राशन कार्ड से संबंधित, तहसील जांजगीर के ग्राम पेण्ड्री निवासी पुनीबाई द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, चांपा के बजरंगी चौक मेहर पारा निवासी सत्यभामा देवांगन द्वारा पेंशन दिलाने, ग्राम मरकाडीह निवासी अरविन्द कुमार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article