Thursday, November 21, 2024

        कलेक्टर ने नागरिकों से बारी-बारी मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं

        Must read

        जनदर्शन में आज 105 आवेदन हुए प्राप्त

        जांजगीर-चांपा 07 अगस्त 2023 कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में नागरिकों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनकी मांग एवं समस्याओं को सुना। कलेक्टर ने जनदर्शन में जनसामान्य से प्राप्त मांगो एवं समस्याओं के आवेदन पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

        जनदर्शन में आज कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए। इसी कड़ी में आज जनदर्शन में कुरियारी निवासी भागीरथी दिवाकर द्वारा ट्राय सायकल दिलाने, तहसील बलौदा के ग्राम बछौद निवासी लक्ष्मी प्रसाद धाबी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, तहसील अकलतरा कि ग्राम सोनाडीह निवासी सुमीत कुमार सूर्यवंशी द्वारा भूमि सीमाकंन कराने, नैला के भांठापारा निवासी मणीलाल फर्रे राहत राशि दिलाने, जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम मौहाडीह निवासी भावगत लोहार द्वारा ऋणपुस्तिका, खसरा नक्शा में नाम जोड़ने, तहसील बलौदा के ग्राम पनोरा निवासी पुनीराम बंजारे द्वार वन अधिकार पट्टा योजना के तहत पट्टा दिलाने, तहसील सारागांव के सारागांव निवासी संतराम सूर्यवंशी द्वारा सहायता राशि प्रदान करने, तहसील बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत बनडभरा के निवासी ललिता बाई द्वारा पेंशन दिलाने संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए निराकरण करने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं।

        इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा रोजगार प्रदाय, नामांतरण, राशनकार्ड, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता प्रदान करने सहित कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को सुबह 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article