Friday, September 20, 2024

        कलेक्टर ने किया मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन

        Must read

        प्रशिक्षण की बारीकियों को गंभीरता से समझने के दिए निर्देश

        मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रथम चरण का प्रशिक्षण

        जांजगीर-चांपा 01 अप्रैल 2024।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण 01 से 04 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर आकाश छिकारा ने बलौदा विकासखंड के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलौदा एवं अकलतरा विकासखंड के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अकलतरा में मतदान प्रक्रिया के संबंध में दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान कराने प्रशिक्षण की बारीकियों को गंभीरता से समझने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दल का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षाणर्थियों से कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की जानकारी बेहतर तरीके से प्राप्त करे। इसके साथ ही प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जांजगीर क्रमांक 01, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारागांव में भी आयोजित किया गया है।

        कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों को अनुशासित होने के साथ ही नियम एवं प्रक्रिया की जानकारी होना चाहिए।
        उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए यह जरूरी है कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनें, समझें एवं अमल में लाएं। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट, बैलेट यूनिट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने कहा। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दलों को प्रोजेक्टर के माध्यम से व्यवस्थित तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान सामग्री, ईवीएम, मतदाता सूची, मतदान केन्द्र से संबंधित आवश्यक तैयारी, मॉकपॉल, सीआरसी करना, मशीन सील करना एवं क्लोज करना तथा पत्रक पर हस्ताक्षर करने सहित बारीकी से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर आराध्या राहुल कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने मतदान दल प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी प्रशिक्षण केन्द्रो में शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाई जा रही है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article