Monday, February 24, 2025

            कलेक्टर ने सपत्नीक मतदान केंद्र पहुंचकर, किया मतदान

            Must read

            मतदान केंद्र क्रमांक 163 में कलेक्टर अजीत वसंत की धर्मपत्नी रूपल ठाकुर का पहला वोट पड़ा

            नारी शक्ति ने कराया मतदान, केंद्र का पहला वोट नारी शक्ति ने डाला -सुखद संयोग

            कोरबा। कलेक्टर अजीत बसंत ने अपनी धर्मपत्नी रूपल ठाकुर के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 163 में पहुंचकर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी मत रूपी समिधा अर्पित करते हुए मतदान किया । कलेक्टर श्री बसंत ने बी एल ओ काउंटर से विधिवत मतदाता पर्ची ली, तथा मतदान केंद्र के अंदर जाकर अपना वोट डाला । यह संयोग रहा कि इस मतदान केंद्र में पहला वोट कलेक्टर श्री बसंत की धर्मपत्नी रूपल ठाकुर का पड़ा । वही निगम आयुक्त  आशुतोष पांडे ने भी मतदान केंद्र क्रमांक 163 में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए अपना वोट डाला।

            नगर निगम चुनाव 2025 हेतु आज मतदान संपन्न हो रहा है, कलेक्टर अजीत बसंत अपनी धर्मपत्नी रूपल ठाकुर के साथ सुबह ठीक 8:00 बजे डीगापुर प्राथमिक स्कूल के कक्ष क्रमांक 01 में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 163 पर पहुंचे , कलेक्टर श्री बसंत जब मतदान केंद्र में पहुंचे ,उस समय तक उक्त केंद्र में कोई भी मतदाता नहीं पहुंचा था , कलेक्टर ने बी एल ओ काउंटर से विधिवत मतदाता पर्ची प्राप्त की तथा मतदान केंद्र के अंदर जाकर मतदान किया । यह संयोग ही रहा कि कलेक्टर श्री बसंत की धर्मपत्नी श्रीमती रूपल ठाकुर ने उक्त मतदान केंद्र का प्रथम वोट डाला , वही दूसरा वोट कलेक्टर श्री बसंत के द्वारा डाला गया , जबकि तीसरे वोटर के रूप में निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने मतदान किया।

                 केंद्र में नारी शक्ति का पहला वोट

            यहां उल्लेखनीय है कि नगर निगम चुनाव में कोरबा के सभी मतदान केंद्रों में केवल महिलाएं ही मतदान का कार्य संपन्न करा रही है, मतदान केंद्र क्रमांक 163 में भी महिलाओं द्वारा कुशलता पूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है , यह संयोग ही कहा जाएगा कि जहां एक ओर नारी शक्ति ने मतदान का कार्य सम्पन्न कराया , वहीं दूसरी ओर रूपल ठाकुर के रूप में नारी शक्ति ने ही केंद्र का पहला वोट भी डाला।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article