Sunday, April 20, 2025

        कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यों समीक्षा की

        Must read

          समय-सीमा के लंबित प्रकरणों को अधिकारी गंभीरतापूर्वक निराकरण करें – कलेक्टर अग्रवाल

          गरियाबंद 19 जून 2024/ कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा क़ी बैठक लेकर विभागीय कार्यों क़ी समीक्षा क़ी। उन्होंने कहा कि समय-सीमा के लंबित प्रकरणों को अधिकारी गंभीरतापूर्वक शत प्रतिशत निराकरण करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करे। उन्होंने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव से पूर्व सभी स्कूलों का निरीक्षण कर साफ-सफाई सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा ले। संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों में जाकर स्वयं निरीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित कार्यो को प्राथमिकता के साथ करे। उन्होंने शिविर लगाकर छुटे हुए हितग्राही का आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाये। एसडीएम इसकी जानकारी लेते रहे और इन पर प्रगति लाये। पीएमश्री स्कूल के कराये जा रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यो को स्कूल खुलने से पहले पूरा कराये। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों पर जो भी निर्माण एवं मरम्मत के कार्य हुए है उनका थर्ड पार्टी से निरीक्षण कराने के उपरांत सही पाये जाने पर ही राशि का भुगतान किया जायेगा। जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के लिए लगाये गये नोडल अधिकारी समय-समय पर जाकर मरीजों को मिलने वाली उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ले साथ ही चिकित्सक समय पर उपस्थित है या नहीं, इनकी भी जानकारी ले। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग के अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी नियत समय पर कार्यालय पर उपस्थित रहे। कलेक्टर ने किसानों के लिए सभी पर्याप्त खाद-बीज के भण्डारण और वितरण की जानकारी ली। इस पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विगत वर्षो की अपेक्षा अभी तक किसानों ने पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज का उठाव कर लिया है। समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भण्डारण किया गया है।
          उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी आश्रम-छात्रावास का सतत निरीक्षण का प्रतिवेदन जिला कार्यालय में प्रस्तुत करे। श्री अग्रवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को कहा है कि विभिन्न विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के नियुक्ति की कार्यवाही करें। विभिन्न कार्यालयों में अनाधिकृत रूप से लम्बे समय से अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर  नवीन भगत, राकेश गोलछा, पंकज डाहिरे, सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article