Thursday, September 19, 2024

        एनटीपीसी आवासीय परिसर में लगातार हो रही चोरी ने खोली सुरक्षा की पोल

        Must read

        कोरबा।जिले के दर्री थाना अंतर्गत एनटीपीसी आवासीय परिसर आए दिन लगातार हो रही चोरी ने सुरक्षा की पोल खोल दी है।
        आपको बता दें कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा अपने आवासीय परिसर को स्वच्छ,सुंदर बनाने के साथ साथ सुरक्षा के प्रति लाखों रुपए खर्च कर रही है।सुरक्षा को लेकर एनटीपीसी ने भले ही चोरी के रेत से ऊंची ऊंची दीवारों का निर्माण करा रहा है साथ ही लाखों रुपए खर्च कर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं एवं तीसरा नेत्र (सीसी कैमरा) का सहारा भी लिया जा रहा है लेकिन कभी नगद,आभूषण,घरेलू सामान तो कभी पालतू डॉग अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली जा रही है और एनटीपीसी में लगे सुरक्षा कर्मी एवं सीसी कैमरा सब फेल है जिससे कालोनी वासी आए दिन चिंतित रहते हैं की किस दिन उनके क्वार्टर का नंबर लग जाए।
        विगत तीन माह के भीतर एनटीपीसी कॉलोनी में लगातार चार चोरी हो चुकी है जिसका पता अभी तक नहीं चल सका है और 3 – 4 अप्रैल के दरमियान रात एनटीपीसी कॉलोनी स्थित डाकघर में पदस्थ कर्मचारी महेंद्र कुमार बंजारे के क्वार्टर नंबर A- 1785 कृष्णा बिहार से सुजुकी कंपनी के स्कूटी नंबर CG 15 DP 8592 को अज्ञात चोर ने पार कर दिया है।
        ऊपर हमने चोरी के रेत से ऊंची ऊंची दीवार निर्माण इस लिए लिखा बिना रायल्टी के विगत 1 साल से दिन रात कुमगरी सुमेधा के नदी से एनटीपीसी कॉलोनी में सैकड़ों ट्रेक्टर रेत परिवहन कराया गया।जिसे जानने के लिए हमने एनटीपीसी प्रबंधन के जनसंपर्क अधिकारी उष्मा घोष से संपर्क किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया और व्हाट्सएप पर फोटो वीडियो भेज कर पक्ष जानने चाहा तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए रेत से भरी ट्रेक्टर को भी खाली बता दिया।जो की एक जनसंपर्क अधिकारी के गैर जिम्मेदाराना दायित्व को बयां करता है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article