जांजगीर-चांपा 22 अप्रैल 2024/ जिले में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस कड़ी में चेबंर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने स्वीप नोडल अधिकारी से चर्चा कर जिले के विभिन्न दुकानदारों और व्यवसायियों से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान उपरांत मतदान की स्याही दिखाने पर खरीददारी में छूट की पहल की है। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए किसी भी व्यापारिक संगठन, दुकानदार, व्यापारिक प्रतिष्ठान को अधिकृत नहीं किया गया है। दुकानदार स्वस्फूर्त इस अभियान में सहभागी बन रहें है एवं मतदान के इस पर्व में अपने सहभागी नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। सभी व्यापारियों के द्वारा इस पहल में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर मतदान दिवस पर मतदान करने वाले नागरिकों को विशेष छूट प्रदाय किया जा रहा है।
जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर रहा प्रेरित
- Advertisement -