Wednesday, July 23, 2025

          मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के पहले चरण का रेण्डमाइजेशन किया गया

          Must read

            गरियाबंद 27 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत हुए मतदान के बाद 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां तेज हो गई है। आज जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के पहले चरण का रेण्डमाइजेशन पूरा हुआ। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 टेबल लगाए गए है। जिसमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर शामिल है। जिसमें से 120 प्रतिशत कर्मियों का रेण्डमाईजेशन किया गया है। रेण्डमाइजेशन के दूसरे चरण में अब मतगणना में नामित कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्र का आबंटन होगा। इसके बाद तृतीय चरण में कार्मिकों को गणना टेबल आबंटित होगी। कलेक्टर ने बताया कि मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी तरह दुरुस्त हैं। इस मौके पर अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अर्पिता पाठक, हितेश पिस्दा, उप निदेशक आईटी नेहरू निराला, प्रोग्रामर गिरीश चन्द्राकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article