Sunday, September 8, 2024

        सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाचन के लिये स्थापित व्यय कक्ष का किया निरीक्षण

        Must read


        मनेंद्रगढ़/22 अप्रैल 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक कैलाश सुखदेव पगारे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन में निर्वाचन के लिए स्थापित व्यय कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रमवार एमसीएमसी, ईईएम कंट्रोल रूम, सी विजिल, पोस्टल बैलट कक्ष, निर्वाचन कंट्रोल रूम, एमसीसी शाखा, कार्यालय, चुनाव प्रचार हेतु वाहन के लिये निर्धारित अनुमति शाखा का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित सेल प्रभारियों से सेल के कार्य प्रणाली के सम्बंध में जानकारी मांगी और निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिये।

        स्थापित सेल के संबंधित प्रभारी व दल के अन्य सदस्यों से कार्य के सम्बंध में गहन चर्चा भी की। इसके साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम व शिकायत सेल में एमसीसी के उल्लंघन की स्थिति में प्राप्त शिकायतों पर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।
        इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार, व्यय निगरानी नोडल अधिकारी विजयेन्द्र सारथी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी लिंगराज सिदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article