आहत को रोड़ एक्सीडेंट के दौरान आई सिर में गंभीर चोट
आहत के साथ घुमने वाले प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के द्वारा किया गया खुलासा
आहत के परिजनों को दी गई समझाईस
कोरबा। प्रार्थी सुरेश कुमार पटेल पिता चैन सिंह का दिनांक 16.10.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.10.2024 को रात्रि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा इसके पुत्र मोहित पटेल उर्फ मोनु को चाकू से उसके सिर व गले में वार कर चोट पहुचाए है कि रिपोर्ट पर तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा (भा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर अति.पु.अ नेहा वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना की तस्दीक हेतु मड़वारानी तरफ रवाना हुई जो मड़वारानी में आहत के दोस्तों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर मूल घटना संज्ञान में आई की दिनांक 15.10.2024 को आहत अपने अन्य दोस्तो के साथ मड़वारानी से ग्राम जर्वे दशहरा देखने गया था जहाँ से ग्राम पुरैना गए। वहाँ से अपने घर वापस आ रहे थे कि मड़वारानी ओव्हर ब्रीज के पास पीछे तरफ से आ रही मो0सा0 सीजी 11 सीएफ 1882 में सवार 03 व्यक्तियों के द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ठोकर मारने से आहत मोहित उर्फ मोनु दूर रोड में फेंकाकर सड़क पर गिर गया। जिससे उसके सिर के पीछे व सिर में गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शी के कथनों के आधार पर परिजनो को वास्तविकता से अवगत कराते हुए । मो०सा० चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 418 / 24 धारा 281,125 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।चालक की पता तलाश की जा रही है।