Sunday, April 20, 2025

        अपहृता बालिका को थाना पाली पुलिस ने किया बरामद

        Must read

          एक सप्ताह के अंदर आरोपी एवं अपहृता बालिका को थाना कटघोरा क्षेत्र से किया गया बरामद

          कोरबा। प्रार्थी थाना पाली जिला कोरबा छ.ग. के द्वारा दिनांक- 24/08/2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी भांजी ग्राम में आकर करीबन एक माह से रह रही थी जो दिनांक- 21/08/2024 को शाम 04 बजे ग्राम से बिना बताये कहीं चली गई है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 234/2024 धारा-137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना पता तलाश में लिया गया, प्रकरण में संपूर्ण जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक  सिध्दार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यु. बी.एस. चौहानव नेहा वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा पंकज ठाकुर के द्वारा दिशा निर्देश तथा मार्गदर्शन प्राप्त एवं सायबर सेल कोरबा कि मदद से अपहृता एवं आरोपी का पता तलाश किया गया। पता तलाश हेतु टीम गठित कर थाना प्रभारी पाली निरीक्षक चमन सिन्हा थाना प्रभारी पाली के नेतृत्व में सउनि पुरूषोत्तम उइके, प्रआर. हिरावन सिंह सुरूते आरक्षक शैलेन्द्र तंवर महिला आरक्षक सुषमा डहरिया की टीम गठित कर ग्राम मौहापानी भेलवाटिकरा थाना कटघोरा जाकर अपहृत बालिका को राज कुमार निर्मलकर पिता मयाराम निर्मलकर उम्र 26 साल साकिन मौहापानी भेलवाटिकरा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ0ग0 के कब्जे से गवाहों के समक्ष बरामद किया गया, बरामद बाद पीडिता का महिला पुलिस अधिकारी थाना बांगो जिला कोरबा से धारा 180 बीएनएसएस के तहत कथन कराया गया पीडिता नें धारा 180 बीएनएसएस के कथन में राज कुमार निर्मलकर के द्वारा 21.08.2024 को भगाकर ले जाना तथा इस दरम्यान शारीरिक संबंध बनाना बतायी। बाद पीडिता एवं उसकी मां से डाक्टर मुलाहिजा बाबत् सहमति प्राप्त कर पीडिता का डाक्टरी परीक्षण कराया गया, बाद आरोपी राज कुमार निर्मलकर, पिता मयाराम निर्मलकर उम्र 26 साल साकिन मौहापानी भेलवाटिकरा थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) के विरूद्ध विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 64, 69, बीएनएस, 04, 06 पोक्सो एक्ट पृथक से जोडी गई आरोपी राज कुमार निर्मलकर का डाक्टरी परीक्षण कराया गया प्रकरण में सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 137(2), 64, 69, बीएनएस, 04, 06 पोक्सो एक्ट का पाये जाने से दिनांक 01.09.2024 विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के पिता मयाराम को दी गई। आरोपी राज कुमार निर्मलकर पिता मयाराम निर्मलकर उम्र 26 साल साकिन मौहापानी भेलवाटिकरा थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) को विधिवत् वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा का पाये जाने से गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

          संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली  चमन सिन्हा, सउनि पुरूषोत्तम सिंह उइके, प्रआर हिरावन सरूते आरक्षक- शैलेन्द्र तंवर,  अनिल कुर्रे  महिला आरक्षक – सुषमा डहरिया, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article