Thursday, October 3, 2024

        महापौर ने गजरा बस्ती के आंतरिक सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया

        Must read

        कोरबा 12 अप्रैल 2023- महापौर राजकिशोर प्रसाद ने गजरा बस्ती के आंतरिक सड़कों में कराए जा रहे सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया तथा उन्होने पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को करने एवं डामरीकरण कार्यों को निर्धारित मानदण्डों का पूर्ण पालन किए जाने के निर्देश अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को दिए।
        महापौर राजकिशोर प्रसाद ने 01 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत से गजरा बस्ती के आंतरिक सड़कों के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ कराते हुए कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निरंतर प्रयास से निगम क्षेत्र की सड़कों के साथ-साथ कोरबा जिले की अन्य सड़कों के जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण व नवनिर्माण के कार्य तेजी के साथ किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बांकीमोंगरा जोन अंतर्गत वार्ड क्र. 67 गजरा बस्ती के आंतरिक सड़कों में डामरीकरण कार्य की शुरूआत कराई गई है। डामरीकरण कार्यो के निर्धारित मानदण्डों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाएं, इस हेतु अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है। उन्होने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन में सड़कों के साथ-साथ वार्ड व बस्तियों में विभिन्न विकास कार्यो पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है, विशेषकर आमनागरिकों को पानी, बिजली, साफ-सफाई, सड़क रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाओं की सहज उपलब्धता रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


        इस मौके पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, पार्षद पवन गुप्ता, बसंत चन्दा, प्रभावती चौहान, कमला बरेठ, सुधारसाय चौहान, प्रदीप अग्रवाल, अमरूदास महंत, पूजा महंत, संजय आजाद, छतराम जांगड़े, गीता मनहर, संगीता मौर्य, अनिता आनंद, सावित्री सूर्यवंशी, ललिता सिंह, शारदा तरूण, बसंती रात्रे, रामायणदास, बजरंगदास महंत, राजेश मानिकपुरी, ललिता महंत, जामबाई, सरस्वती बाई, भगवती बाई, सुनीता बाई, रामगोपाल यादव, माखन बरेठ, हीरादास आदि के साथ अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article