Tuesday, July 22, 2025

          महापौर को चढ़ा सत्ता का नशा, नशे में इस कदर चूर है कि उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री का अपमान कर डाला – नरेन्द्र देवांगन

          Must read

            कोरबा। आज स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी कांग्रेसी नेता माल्यार्पण करने गांधी चौक कोरबा पहुंचे थे इस दौरान गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करने के पश्चात नेताओं ने शास्त्री जी की फोटो पर भी माला चढ़ाया लेकिन शास्त्री जी की फोटो जहां रखी गई उसी प्लेटफार्म पर खड़े होकर कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा फोटो खींचवाई गई।

            आप फोटो पर साफ देख सकते हैं कि महापौर के पैरों से शास्त्री जी के फोटो का कैसे अपमान हो रहा है, महापौर के इस कृत्य पर नगर निगम के पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  लाल बहादुर शास्त्री जी का इस कदर अपमान दर्शाता है कि महापौर राजकिशोर प्रसाद किस कदर घमंड में चूर है, उन्होंने शास्त्री जी के इस अपमान पर महापौर के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article