Saturday, October 18, 2025

            महापौर ने वीर शहीदों को किया नमन दी श्रद्धांजलि

            Must read

              कोरबा 26 जुलाई 2023।आज सुभाष चौक के समीप पूर्व सैनिक सेवा संघ द्वारा 24वॉं कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ-साथ पार्षद सुरेन्द्र जायसवाल व मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर ने नेताजी सुभाष बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित कर उनके द्वारा दिये गये देश के प्रति बलिदान को याद करते हुए पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

              महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि कारगिल के युद्ध को हुये पूरे 24 वर्ष हो चुके हैं, उस युद्ध के दौरान शहीद हुए उन देश के जाबाज सिपाहियों को याद करते हुए कहा कि इनके बलिदान को हमारे देशवासी कभी भूला नहीं सकते। उनके द्वारा विपरीत परिस्थितियों में हमारे देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हुए उन वीर शहीदों की शहादत को पूरा देश नमन करता है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article