Sunday, February 23, 2025

            छुटे हुए ईडीवी मतदाताओं ने कलेक्ट्रेट में बने सुविधा केंद्र में किया मतदान

            Must read

            09 फरवरी तक ईडीवी मतदाता केंद्र में डाल सकते है वोट

            कोरबा 07 फरवरी 2025/ जिले के छूटे हुए निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र मतदाताओं को मतदान कराने हेतु कलेक्ट्रेट कोरबा के पुराने सभाकक्ष में सुविधा केंद्र बनाया गया है। जहां मतदान के लिए छुटे हुए ईडीवी मतदाता पहुँचकर मतदान कर रहे है।
            आगामी 9 फरवरी 2025 तक पुराने सभाकक्ष में बने सुविधा केंद्र में ईडीवी मतदाता आकर मतदान कर सकते है।
            गौरतलब है कि जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान चुनाव कार्य में नियुक्त कर्मचारियों हेतु कोरबा, कटघोरा एवं पाली में सुविधा केंद्र निर्मित कर चिन्हाकिंत ईडीवी मतदाताओं को मतदान कराया गया है एवं छूटे हुए मतदाताओं के लिए कलेक्ट्रेट के पुराना सभाकक्ष में सुविधा केंद्र बनाया गया है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article