कृषि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में दिए आवश्यक दिशा – निर्देश
किसानों को अधिक लाभ दिलाने विभाग आपसी समन्वय से करे कार्य – कलेक्टर
जांजगीर-चांपा, 23 अप्रैल 2025/ नवपदस्थ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन एवं संबंधित विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी, पारदर्शी एवं व्यापक रूप से हो, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इनका लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने कहा कि जांजगीर-चांपा जिला कृषि प्रधान जिला है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि किसानो को ग्रीष्म कालीन धान के बदले वैकल्पिक खेती की ओर प्रेरित करें एवं बाजार मांग के अनुसार उत्पादन सुनिश्चित कराएं जिससे किसानों को अधिक लाभ हों। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को व्यवसायिक फसलों, दलहन-तिलहन, जैविक खेती एवं अन्य लाभकारी फसलों के लिए प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही खाद एवं बीज की उपलब्धता की जानकारी ली एवं उसके सुनियोजित वितरण करने आवश्यक निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने पशुओं के पंजीयन, उपचार, एवं टीकाकरण की जानकारी ली और निर्देश दिए कि मोबाइल यूनिट के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर पशुपालकों को अधिकतम लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने उद्यानिकी एवं मत्स्य विभागों के अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों, उपलब्धियों एवं हितग्राहियों को लाभान्वित करने के प्रयासों की जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी विभागों से कहा कि आपसी समन्वय बनाकर समयबद्ध और प्रभावी ढंग से कार्य करें, ताकि योजनाओं का जमीनी लाभ किसानों और ग्रामीणों तक पहुंचे। इसके के साथ कलेक्टर ने कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में रबी वर्ष 2024-25 की समीक्षा तथा खरीफ वर्ष 2025 के कार्यक्रम का निर्धारण हेतु संभाग स्तरीय बैठक की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा – निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उप संचालक कृषि, उप संचालक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं विभाग, सहायक संचालक उद्यानिकी एवं जिला विपणन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।