जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नवनिर्मित ऑडिटोरियम में
जांजगीर चांपा,
24दिसम्बर 2023
। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किसानों को दो साल के धान की बकाया बोनस राशि का वितरण 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस वितरण का जिला स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम नवनिर्मित ऑडिटोरियम भवन में दोपहर 01 बजे से आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि जांजगीर चांपा जिले अंतर्गत वर्ष 2014-15 में 53106 किसानों के खातों पर कल लगभग 92 करोड़ 82 लाख रुपए एवं वर्ष 2015-16 में 56711 किसानों के खातों पर लगभग 97 करोड़ रुपए किसानों के खातों पर सीधे अंतरित किया जाएगा । जिले के सभी विकासखंड मुख्यालय एवं 101 सहकारी समितियां में भी बोनस वितरण वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिसमें किसानों की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का उद्बोधन एवं संवाद का सीधा प्रसारण किया जाएगा।