जांजगीर -चांपा। मैं सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए ग्राम पंचायत सरखो का सरपंच बनना चाहता हूँ। मेरा लक्ष्य ग्राम पंचायत को विकास के नया आयाम देना है। जनता से अपील है कि इस चुनाव में मुझे आशीर्वाद देकर अपने ग्राम पंचायत के उज्जवल भविष्य की नींव रखने में सहयोगी बनें।
यह कहना है ग्राम पंचायत सरखों से कांच का गिलास चुनाव चिन्ह में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे संजय अग्रवाल का।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ग्रामीण सरकार में काबिज होने के लिए जोर आजमाइश जारी है। इसी कड़ी में ग्रामपंचायत सरखों में सरपंच पद के चुनाव लड़ रहें प्रत्याशियों द्वारा जोर-शोर अपने पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है। संजय अग्रवाल को जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम पंचायत की जनता और कार्यकर्ताओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। श्री अग्रवाल लगातार गांव में घर – घर और मोहल्लों में पहुंचकर जनता से संवाद कर रहें हैं। वे लोगों की समस्याओं को जानने के बाद समाधान का भरोसा दे रहे हैं।
उनका कहना है कि क्षेत्र की मूलभूत समस्या रोजगार मूलक कार्य, सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। मूल रूप से गांवों के बुनियादी विकास को तज्जवो दी जा जाएगी।
संजय अग्रवाल ने कहा है कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से जीत के बाद वे ग्राम पंचायत सरखों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। ग्रामवासी भी संजय अग्रवाल को अपने सुख-दु:ख का साथी मानते हुए उन्हें समर्थन दे रहे हैं । लोग उन्हें ग्राम पंचायत सरखों के विकास और बदलाव के लिए एक उपयुक्त नेता के रूप में देख रहे हैं।