Wednesday, July 2, 2025

          गैस सिलेंडर के दाम में फिर हुआ इजाफा,जानें कितना रुपए देना होगा आपको सिलेंडर का दाम

          Must read

            नई दिल्ली 01 दिसंबर2023। आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। ये बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है और इसके रेट में 21 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है। आज 1 दिसंबर 2023 से आपको राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1796.50 रुपये चुकाने होंगे जबकि इससे पिछले महीने एलपीजी गैस के दाम 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर थे।

            इससे पहले 1 नवंबर को भी इसकी कीमत में 100 रुपये का इजाफा किया गया था, हालांकि, उसके बाद 16 नवंबर को इसकी कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलिंडर 1796.5 रुपये में मिलेगा। बता दें कि घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

            दिल्ली के अलावा मुंबई में अब कमर्शियल एलपीजी के लिए 1,749 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, चेन्नई में 1,968.50 व कोलकाता में इसकी कीमत 1,908 रुपये हो गई है. यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं. इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1775.50 रुपये थी।

            घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार 30 अगस्त को नॉन सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में कटौती की गई थी. तब दिल्ली में इसे घटाकर 1103 रुपये से 903 रुपये कर दिया गया था. कोलकाता में इसकी कीमत 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article