Wednesday, July 23, 2025

          मसाहती ग्रामों के सर्वे में आ रही समस्याओं का किया गया निराकरण
          आईआईटी रूड़की से आये विशेषज्ञ भी हुए बैठक में शामिल

          Must read


            कोरबा 11 जनवरी 2023/मसाहती ग्रामों के सर्वे में आ रही कई समस्याओं के निराकरण के संबंध में कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा राजस्व अधिकारियों एवं भू-अभिलेख अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे। इसी कड़ी में आज अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग और आईआईटी रूड़की के सुमित झा की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी एसडीएम एवं राजस्व अधिकारी की बैठक ली गई। बैठक में कोरबा जिले अन्तर्गत 113 मसाहती ग्रामों का सर्वे के संबंध में फील्ड में आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया है। अपर कलेक्टर द्वारा दो माह के भीतर मसाहती ग्रामों का सर्वे कराकर प्रारंभिक प्रकाशन के निर्देश दिए गये। तहसीलदारों द्वारा दिए गये सूचना के आधार पर 11 ग्रामों का प्रारंभिक प्रकाशन एक सप्ताह में किये जाने की जानकारी दी गई। बैठक में एसडीएम श्रीकांत वर्मा, सरोज महिलांगे, रिचा सिंह, रूचि शार्दुल, अधीक्षक भू-अभिलेख अमित झा सहित सभी तहसीलदार उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article