Friday, November 22, 2024

        निर्वाचन से संबंधी जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका नियमों के तहत पालन करें – कलेक्टर श्री छिकारा

        Must read

        निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के लिए पर्याप्त ईंधन की व्यवस्था करने के निर्देश

        गरियाबंद 10 अक्टूबर 2023। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि निर्वाचन कार्यो के साथ-साथ अधिकारी-कर्मचारी अपने विभागीय कार्यो को भी प्राथमिकता से करें। जिन-जिन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी को निर्वाचन से संबंधी जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका नियमों के तहत पालन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आगामी 01 नवम्बर से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ होगा, इसके लिए भी राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी अभी से तैयारी कर ले और समितियों में जाकर समर्थन मूल्य में धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लें। कलेक्टर ने कहा कि खाद्य विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि निर्वाचन के समय निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के लिए पर्याप्त इंधन की व्यवस्था रहे। इसके लिए शुरू से ही संबंधित पेट्रोल पम्प संचालकों को सचेत करें। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल सहित सर्व एसडीएम तहसीलदार, सीईओ एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article