Thursday, November 21, 2024

        मतदान दिवस पर सेक्टर अधिकारी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण, दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें – कलेक्टर

        Must read

        जिला एवं पुलिस प्रशासन के सेक्टर अधिकारी आपसी समन्वय से निर्वाचन की जिम्मेदारी निभाएं, आपात स्थिति में जिले की टीम होगी साथ, पैनिक ना करें – एसपी

        कलेक्टर एसपी ने ली जिला एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों की बैठक

        सरगुजा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विलास भोसकर और पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल ने शनिवार को सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान दिवस पर उनके दायित्वों के गंभीरता से निर्वहन हेतु प्रोत्साहित किया। बैठक में कलेक्टर  भोसकर ने कहा कि मतदान दिवस पर सेक्टर अधिकारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। मतदान केंद्रों में मतदान करा रहे दलों के लिए किसी भी स्थिति में पहला संपर्क सूत्र सेक्टर अधिकारी होते हैं। इसलिए सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान दलों के साथ सतत संपर्क में रहें। मतदान दलों द्वारा मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर मतदान दलों की वापसी तक दलों पर अपनी निगरानी बनाए रखें। मतदान समाप्ति के बाद प्राथमिकता से मतदान दलों की समय पर वापसी भी सुनिश्चित करें। इस काम में किसी तरह की लापरवाही ना बरतें। उन्होंने कहा कि 393 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की जाएगी, इसकी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें।


        पुलिस अधीक्षक  अग्रवाल ने कहा कि सभी 91 सेक्टर अधिकारी और 47 सेक्टर पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय कर निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराने की जिम्मेदारी निभाएं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें। किसी भी तरह की लापरवाही ना हो। किसी तरह की आपात स्थिति में धैर्य रखें, पैनिक ना करें। जिले की टीम आपके साथ है। मेडिकल इमरजेंसी, सुरक्षा व्यवस्था जैसी परिस्थितियों से अग्रिम रूप से निपटने सभी टीमों से सतत संपर्क में रहें।
        बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सुनील नायक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह, सीईओ जिला पंचायत  नूतन कंवर सहित समस्त सेक्टर अधिकारी और निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article