बिलासपुर ।थाने की कार्यवाही में स्पष्टता एवं बल की सजगता के आंकलन हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिला मुख्यालय की दूरस्थ चौकी जूनापारा एवं थाना कोटा पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। चौकी जूनापारा के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक इन्द्रनाथ नायक एवं प्रधान आरक्षक, आरक्षक उपस्थित थे । पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि बारिश का मौसम आने वाला है । खेती किसानी फसल को लेकर वाद-विवाद बढ़ेंगे, इसका ध्यान रखा जाये। जन सामान्य की शिकायतों को गंभीरता से सुने एवं त्वरित कार्यवाही करें। विवाद की स्थिति में प्रतिबंधक कार्यवाही कार्यवाही एवं जमीन विवाद, प्राधिकार स्वत्व निर्धारण आदि स्थिति में कार्यवाही कर प्रकरण दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत घटित बलात्कार के आरोपी को अर्न्तप्रान्त बंगलौर जाकर पकड़ने के कार्य की सराहना की गई ।
थाना कोटा के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उ.नि. ओंकारधर दीवान व थाने के सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षकगण उपस्थित थे। थाने की जप्ती पंजी, मर्ग के अवलोकन पर निर्देशानुसार जप्ती पंजी का संधारण करने पर कर्मचारियों की सराहना की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को नये कानून के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।