जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संतोष शर्मा के मार्गदर्शन में न्यायधीशों ने किया सामूहिक प्रस्तावना का वाचन
कोरबा 26 नवम्बर 2025/संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायालय परिसर कोरबा में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा संतोष शर्मा के मार्गदर्शन में न्यायाधीशां ने किया ‘‘संविधान की आत्मा’’ प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बन्धुत्व को सुदृढ़ करना और सभी को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना रहा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा संविधान के मूल्यों का पालन करने तथा उन्हें अपने दैनिक आचरण में आत्मसात करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, लीगल एड डिफेंस कौंसिल के अधिवक्तागण, समस्त न्यायिक कर्मचारी एवं पैरालिगल वॉलिण्टियर्स उपस्थित रहे।





