Wednesday, April 30, 2025

        सुधार व मरम्मत कार्य हेतु शुक्रवार 24 मई को बंद रहेगा वेव्हपूल

        Must read

          कोरबा।विवेकानंद उद्यान (अप्पू गार्डन) स्थित नगर पालिक निगम कोरबा का वेव्हपूल मरम्मत एवं सुधार कार्य कराए जाने के परिणाम स्वरूप 24 मई शुक्रवार को बंद रहेगा , मरम्मत व सुधार कार्य के पश्चात वेव्हपूल का पुनः संचालन 26 मई रविवार से किया जाएगा।

          सीएसईबी चौक के समीप स्थित विवेकानंद उद्यान अप्पू गार्डन के वेव्हपूल की टूटी टाइल्स बदलने व अन्य आवश्यक मरम्मत व सुधार का कार्य किया जाना है, वेव्हपूल के प्रभारी अधिकारी श्री विपिन मिश्रा ने बताया कि वेव्हपूल की मरम्मत व सुधार कार्य किए जाने के पश्चात 26 मई रविवार से पुनः निर्धारित तिथि व समय के अनुसार वेव्हपूल का पुनः संचालन प्रारंभ होगा।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article