Tuesday, February 4, 2025

          पति के अवैध संबंध पर आपत्ति जताने पर महिला ने पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया, मामला दर्ज…

          Must read

          इंदौर, 1 जनवरी I मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक महिला ने अपने कांस्टेबल पति के खिलाफ कथित तौर पर प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में महिला ने दावा किया है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से संबंध है. महिला ने यह भी दावा किया है कि उसका पति उसके माता-पिता को परेशान कर रहा था और उनसे और दहेज की मांग कर रहा था. आरोपी की पहचान पुलिस कांस्टेबल शिवम शर्मा के रूप में हुई है. यह घटना तब सामने आई जब प्रज्ञा शर्मा नाम की महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और डीआईजी और एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई. एफपीजे की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पता चला है कि छतरपुर के लोधी कुइया निवासी प्रज्ञा शर्मा ने 21 अप्रैल 2024 को नया पन्ना के आजाद चौक निवासी पुलिस कांस्टेबल शिवम से शादी की थी.

          शादी के कुछ महीने बाद महिला को पता चला कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से संबंध है. जब उसने अपने पति के विवाहेतर संबंध पर आपत्ति जताई तो उसने कथित तौर पर उसकी पिटाई की. शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि उसके पास घटना का एक वीडियो भी है जिसमें उसका पति उसे पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. शर्मा ने आरोप लगाया कि उसकी सास और ननद ने भी उसकी पिटाई की.

          प्रज्ञा के पिता उदय कुमार शर्मा ने बताया कि उनके दामाद ने दहेज में 5 लाख रुपये और बाइक की मांग की थी. महिला ने यह भी बताया कि उसने महिला थाने और सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी शिकायत नहीं सुनी गई.

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article