Sunday, October 19, 2025

            युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर लिखा :“माई लास्ट डे”

            Must read

              सरगुजा। जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट किया, जिसमें लिखा था – “माई लास्ट डे, सब कोई पता कर के आ जाना। अब तो आ जा यार-सीने से लगा जा यार।” इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

              रात में सोने गया, सुबह मिला शव

              जानकारी के अनुसार, सखैली पारा निवासी विद्यासागर विश्वकर्मा (22) ने रविवार रात करीब 2 बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। सोमवार सुबह जब वह नहीं उठा, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़कर देखा, तो विद्यासागर फांसी के फंदे से झूल रहा था।

              मोबाइल पर बज रहा था सैड सॉन्ग

              परिजनों के अनुसार, जब युवक का कमरा खोला गया, तो उसके मोबाइल पर सैड सॉन्ग बज रहा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने मानसिक तनाव में आकर यह कदम उठाया।

              बीए सेकेंड ईयर के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई

              परिजनों ने बताया कि विद्यासागर ने बीए सेकेंड ईयर तक की पढ़ाई की थी, लेकिन बाद में पढ़ाई छोड़ दी थी। हालांकि, वह प्राइवेट स्टूडेंट के रूप में बीए फाइनल ईयर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था और घर में पिता के साथ खेती के कामों में मदद करता था।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article