Friday, November 22, 2024

        लोकतंत्र बचाने के लिए बीजेपी की सरकार बदलनी है : ज्योत्सना महंत

        Must read

        कांग्रेस की सरकार में युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों की बेहतरी की गारंटी

        कोरबा। कोरबा सांसद व लोकसभा उम्मीदवार ज्योत्सना चरणदास महंत ने आज संसदीय क्षेत्र के बैकुंठपुर भांडी चौक, कंचनपुर, कसरा, बुड़ार, तेन्दुआ, डुमरिया आदि गांवों और क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।

        इस दौरान ज्योत्सना महंत ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। मोदी जी पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं से कहते हैं कि पकौड़ा तलें। हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में है। किसानों के लाभ की गारंटी नहीं है। मजदूरों को कभी भी काम से निकाल देते हैं, उन्हें काम की गारंटी नहीं है। देश का संविधान खतरे में है।

        महिलाओं को छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद तो 3 महिने तक पैसा ही नहीं दिया गया। सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमें 5 गारंटी पूरा करने का वादा हम कर रहे हैं। युवाओं को बेरोजगारी से दूर कर 30 लाख से अधिक नौकरी का हमारा वादा है। महिलाओं को सशक्त करने के लिए गरीब परिवार की एक महिला के खाते में हर महिने 8333 रुपए सरकार बनते ही मात्र आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर जारी किया जाएगा और साल में 1 लाख रुपए देंगे। मजदूर योजना में किसी भी मजदूर को कभी भी काम से निकाला नहीं जा सकेगा हम इसकी गारंटी देंगे। मनरेगा सहित अन्य रोजगार योजनाओं में मजदूरों को 400 रुपए देने का हमारा वादा है जो दुगुनी रकम है। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि कांग्रेस आप लोगों के लिए ही लड़ रही है तो सबका साथ जरूरी है। इस देश को बचाने के लिए कांग्रेस को चुनकर लाना होगा वरना वो फिर आएं तो संविधान खत्म हो जाएगा, यह आखिरी चुनाव होगा। इंदिरा गांधी ने राजाओं को हटाकर प्रजा के लिए लोकतंत्र की स्थापना का काम किया और अगर ये आ गए तो राजा बनकर काम करेंगे, लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। सांसद ने उपस्थित जनसमुदाय को भरोसा दिलाया कि 5 साल में आपको कार्य और बदलाव देखने को मिलेगा और सारा कुछ जनता के मतदान के अधिकार पर निर्भर है। इस बार कांग्रेस का साथ देकर बीजेपी की सरकार बदलनी है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article